![]() |
फोटो- अधिकारियों को सम्मानित करते मजदूर नेता |
मुसाबनी: मुसाबनी कंसंट्रेटर संयंत्र के मजदूरों ने सोमवार को मुसाबनी प्लांट परिसर में कंपनी के दो अधिकारियों को पुष्प कुछ देकर प्रमोशन होने पर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर जीएम पद पर प्रोन्नत होने वाले अधिकारी दीपक श्रीवास्तव एवं प्लांट हेड जेपी मिश्रा जिनका प्रमोशन डीजीएम मैकेनिकल में हुआ है।
मुसाबनी कंसंट्रेशन प्लांट में इंटक यूनियन के वर्किंग प्रेसिडेंट इरफान एवं जॉइंट सेक्रेटरी हेमराज कुमार के द्वारा भी दोनों अधिकारियों को फूलों के गुच्छ प्रदान किया। यूनियन नेताओं ने मजदूरों की विभिन्न मांग से भी दोनों अधिकारी को अवगत कराया। जिसमें कैजुअल लीव, फेस्टिवल लीव, सिक लीव, रात्रि भता एवं कैंटीन अलाउंस, वॉशिंग एलाउंस, ड्रेस, पीपीई किट, एम्बुलेंस आदि की मांग शामिल था।
इस मौके पर प्लांट के दर्जनों मजदूर मौजूद थे।