Chaibasa: जिला मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस जे.एल.के.एम पार्टी मनाएगाः जिला अध्यक्ष

जिला मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस जे. एल. के. एम पार्टी मनाएगाः जिला अध्यक्ष



संतोष वर्मा

Chaibasa: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष करण महतो की अध्यक्षता में चाईबासा कचहरी तालाब के परिसर में बैठकी हुई, जिसमें जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस बार 9 अगस्त विश्व  आदिवासी दिवस चाईबासा मुख्यालय में पार्टी के द्वारा मनाया जाएगा,इसके लिए उन्होंने एस. टी. मोर्चा के जिला अध्यक्ष बुआए बिरूली को स्थान चयन एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी दिया, वहीं पर झारखंड आंदोलनकारी  डेबिड कलुन्डिया ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए जिला स्तर और केंद्रीय कमेटी,कोल्हान कमेटी में पश्चिमी सिंहभूम से लोगों का नाम भेजा जाए जिससे संगठन मजबूत होगा.



 वहीं पर अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा कि मानसून सत्र में कोल्हान के ज्वलंत मुद्दे ईचा खड़काई बाँध और चाईबासा बाईपास रिंग रोड़ का मुद्दा को उठाने के लिए केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी के विधायक जयराम कुमार महतो को लिखित दिया जाएगा, युवा अध्यक्ष अजय कुमार महतो ने कहा आने वाला समय युवाओं का है इसलिए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पार्टी में शामिल  करना हैं,  संजय कुकंल के द्वारा आज पार्टी के दामन थामने वालों का स्वागत कराया गया.

मौके पर मुख्य रूप से नितिन जमुदा, अजय पूर्ति, अजय देवगन, मनीष कलुन्डिया, धर्मदास गोप, दीपक सवैया,मोहन सवैया,संजय कालिंदी, जितेंद्र बिरुवा,मनजीत सिंह कुंकल, घासीराम हसदा, प्रकाश पान, गिरीश राम बिरुली, सानतन तिरिया,मोती लाल बिरुवा, राजीव सिंह,जय सिंह,सत्यानंद, प्रिया मोतीलाल बरवा राजू गव जैसिंग जय देवगम, बिमल,समीर कुमार, संजय कुंकल, सत्य जीत कारवां,आकाश गोप, रमेश बालमुचू, सोमनाथ लागुरी, शुरू बनारा, नीतिमा कुई, मोकाए तापे, प्रसनजीत बिरूली,नारायण गगराई, अबिका महतो, महेन्द्र महतो आदि मौजूद थे।भाजपा एवं जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण किया, मुकुरु हेम्बोम ( पूर्व बैंक कर्मी ), डॉक्टर अक्षय गोप (जदयू ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ), घासीराम बिरुवा (झारखंड आंदोलनकारी ),अजय पूर्ति,विकास पाडेया, बबलू पाडेया, प्रकाश पान,गुरुचरण हांसदा,नाउरू सुन्डी,बीरसिंह गोप, मोतीराम सुन्डी, हरीचरण सुन्डी, रमेश सुन्डी, बीरसिंह सुम्बुरुई,मोहन सिंह सुन्डी, चाडू सुन्डी,  सुनील मलिक, बबलू दास,संजय गोप, तुलसी बोयपाई, गोनो बोयपाई, हरीश बोयपाई,सुखबीर बोयपाई,पंचानंद कोडागकेल, नंदलाल बिरुवा,सुपाय जारिका,

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post