टोंटो प्रखंड में राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी पर नाराज दिखे मंत्री दीपक बिरुवा : दिनेश कुमार तुंबलिया
मंत्री ने प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को दिए कार्रवाई करने का आदेश : दिनेश
04 अगस्त को ग्राम कूदमसादा में होगी जनता दरबार
santosh verma
Chaibasa: राशन वितरण में हो रही गड़बड़ी को लेकर टोंटो प्रखण्ड के ग्राम कुदामसादा के ग्रामीणों ने मंत्री दीपक बिरुवा से की शिकायत । शिकायत सुन मंत्री दीपक बिरुवा काफी नाराज दिखे। यह वाक्य गत 28 जुलाई को बड़ा झींकपानी के टोटा मैदान चौक पर आयोजित सड़क निर्माण कार्य की भूमि पूजन समारोह में ग्राम कूदमसादा के मुंडा मारतोम लागुरी के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने मंत्री श्री बिरुवा और टोंटो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष जोरदार ढंग से राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत कर दी। मंत्री श्री बिरुवा ने मौके पर मौजूद बी डी ओ ललित कुमार भगत को स्पष्ट रूप में त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया और अभी के अभी ग्रामीणों को आश्वस्त कर जनता दरबार करने की तिथि तय करने को कहा। जिसके बाद बी डी ओ श्री भगत ने मौजूद ग्रामीणों को अगले 04 अगस्त को ग्राम कूदमसादा में लिसिमोती, बांदाबेड़ा और कुदमसादा के डीलर को जनता दरबार में बुलाकर वंचित लाभुकों को राशन दिलाने की घोषणा कर दी। इसके बाद जाकर ग्रामीण शांत हो गए। यह जानकारी झामुमो के टोंटो पंचायत समिति के कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार तुंबलिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। श्री तुम्बलिया ने कहा कि टोंटो प्रखण्ड के टोंटो पंचायत के राशन डीलरों ने राशन लाभुकों के बीच नियमित रूप से राशन वितरण नहीं किए जाने को लेकर आए दिन जिला प्रशासन के अधिकारियों को लिखित शिकायत देते रहे परंतु इस पर त्वरित कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों को मंत्री श्री बिरुवा पर भरोसा जताया और उम्मीद जागी है। इस पंचायत के राशन डीलरों ने नेटवर्किंग का बहाना बना कर एफ सी आई गोदाम, झींकपानी से ही कथित रूप से चाईबासा के महाजनों के पास ऊंची दाम में राशन के सभी अनाज को बेच दे रहे हैं। जिसकी बारीकी से जांच होने पर इसमें संलिप्त महाजन और अधिकारी सामने आएंगे। टोंटो पंचायत अति पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण कोई अधिकारी नहीं पहुंचते हैं। ज्ञात हो कि टोंटो पंचायत में 3 राशन डीलरों में दो राशन डीलर महिला समूह को आवंटित किया गया है। जिसमें सेयां मसल महिला समूह लिसीमोती के डीलर के पास कई डीलर के टैग पर संचालित हैं। श्री तुम्बलिया ने कहा कि राशन डीलरों और अधिकारियों के शिथिल रवैये के कारण झारखंड सरकार की बदनामी हो रही है।