Saraikela/Adityapur: आदित्यपुर में पिछड़ा वर्ग आयोग ने किया निरीक्षण, ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया में आई तेजी


आदित्यपुर: झारखंड में होने वाले निकाय चुनावों में पिछड़े वर्ग को आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने आज सरायकेला जिले के आदित्यपुर के वार्ड संख्या 13 और 16 का में बूथ स्तर पर निरीक्षण किया।

इस मौके पर आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने बताया कि ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया के तहत पूरे झारखंड में व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए मतदाता सूची का निर्माण पूरा हो चुका है और उस पर प्राप्त आपत्तियों का समाधान भी वार्ड, बूथ और जिला स्तर पर कर लिया गया है।



आयोग की टीम मतदाता सूची में दर्ज नामों का मिलान उनके वोटर आईडी कार्ड से कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि डेटा सिस्टम में सही तरीके से अपलोड हुआ है या नहीं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि संबंधित व्यक्ति किस जाति और वर्ग से संबंधित है।

आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने यह भी कहा कि ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया अब तेज़ी से आगे बढ़ रही है और सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने यह भी माना कि निकाय चुनाव ना होने से शहरी विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना है कि राज्य का विकास गांव, पंचायत से लेकर शहर तक हो, और इसी दिशा में यह प्रक्रिया अहम भूमिका निभा रही है। निरीक्षण के दौरान आयोग की टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर आवश्यक जानकारी भी जुटाई और प्रशासनिक दस्तावेजों का बारीकी से अवलोकन किया।

भ्रमण के दौरान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य नंदकिशोर मेहता एवं लक्ष्मण यादव के साथ आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी, बीएलओ, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन कुमार, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम यादव, जिला अध्यक्ष बैजू कुमार, राजेश यादव, पूर्व वार्ड पार्षद राजा रानी महतो आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post