जिप सदस्य जॉन मिरन मुण्डा नें किया झींकपानी अस्पताल का निरीक्षण नहीं मिले एक भी डॉक्टर कैसे होगी मरिजों का ईलाज

जिप सदस्य जॉन मिरन मुण्डा नें किया झींकपानी अस्पताल का निरीक्षण नहीं मिले एक भी डॉक्टर कैसे होगी मरिजों का ईलाज


संतोष वर्मा

Chaibasa  ः गुरूवार को झींकपानी अस्पताल का झींकपानी जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने 5 बजे निरीक्षण किया जिसमें एक भी डॉक्टर नहीं मिला। अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला ढिबरी कुई को बार बार पैखाना होने पर 3.30 बजे लाया गया था उस समय भी कोई डॉक्टर नहीं मिला। नर्स से पूछने पर बताया गया कि प्रत्येक दिन लगभग डॉक्टर 3 बजे चले जाते हैं कभी कभी 5 बजे तक रुकते हैं। जिला परिषद जॉन मिरन मुंडा ने विभिन्न गांव का दवा को बाहर रखा पाया जबकि उसके लिए अलग से रुम बना हुआ है। जो बहुत बड़ा लापरवाही दिखाई देता है।


जिला परिषद सदस्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वर्तमान में मॉनसून बीमारी से सदर अस्पताल भरा पड़ा रहता है और मरीजों को बेड भी नहीं मिल पाता है अगर जिला के सभी प्रखंड अस्पतालों में डॉक्टर का कमी को दूर किया जाए और दवा उपलब्ध हो तो जिला का सदर अस्पताल में भीड़ काफी कम हो जायेगी। सरकार जनता की सेवा के नाम पर खूब पैसा खर्च कर रही है लेकिन उसका 10% ही लाभ मिल पा रहा है जिला उपायुक्त चाईबासा को इसके लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा ताकि प्रखंड और पंचायत स्तर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवा और ईलाज का गारंटी दिया जाए अन्यथा धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post