किरीबुरु-बेसकैंप रोड पर स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त, सभी छात्र सुरक्षित

किरीबुरु-बेसकैंप रोड पर स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त, सभी छात्र सुरक्षित



Chaibasa  ःकिरीबुरु-बेसकैंप मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब स्कूली बच्चों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा जीआर गेट से करीब 500 मीटर आगे हुआ, जब बस तीखे मोड़ और घाटी से भरे संकरे रास्ते पर सामने से आ रही एक यात्री बस को साइड देने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई। बस में किरीबुरु और सेल क्षेत्र के स्कूलों के बच्चे व शिक्षिकाएं सवार थीं। सौभाग्यवश इस दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं आई। सभी छात्र और शिक्षिकाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।



 स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क मार्ग अत्यंत संकरा, ऊबड़-खाबड़ तथा मोड़दार है, जिससे यहां अकसर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। यदि ड्राइवर ने सावधानी नहीं बरती होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया गया। यह मार्ग सेल और किरीबुरु की महत्वपूर्ण संपर्क सड़क है, जिस पर बड़ी संख्या में वाहन चलते हैं, लेकिन आज तक इसका समुचित चौड़ीकरण नहीं हुआ है। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग को चौड़ा करने, सुरक्षा रेलिंग लगाने और नियमित यातायात निगरानी की मांग की है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post