सरायकेला: सरायकेला सदर अस्पताल की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और जनोपयोगी बनाने के उद्देश्य से आज अस्पताल प्रबंधन समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने की। बैठक में जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने अस्पताल की स्थिति और सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।
सरायकेला सदर अस्पताल को मरीजों के लिए और अधिक उपयोगी और बेहतर बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने एक सकारात्मक पहल की है। इसी क्रम में आज अस्पताल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ज़िप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विधायक चंपई सोरेन के प्रतिनिधि सनंद आचार्य, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, डेप्युटी सुपरीटेंडेंट नकुल प्रसाद चौधरी, डीपीएम निर्मल कुमार दास और अस्पताल प्रबंधक संदीप कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक में अस्पताल में मौजूद संसाधनों, चिकित्सकीय सेवाओं और स्टाफ की स्थिति पर चर्चा करते हुए भविष्य में आवश्यक सुधारों को लेकर ठोस सुझाव रखे गए। सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने अस्पताल की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं को साझा किया। वहीं ज़िप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन समिति हर जरूरी कदम उठाएगी।