सरायकेला: सरायकेला–कांड्रा–चाईबासा मुख्य मार्ग अब टोल रोड नहीं, मौत का रास्ता बनता जा रहा है। लगातार हो रहे हादसों के बावजूद संबंधित विभाग और निर्माण एजेंसी जेआरडीसीएल की चुप्पी प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर रही है। ताजा हादसे में खरसावां विधायक के प्रतिनिधि सुधीर महतो गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
कोल्हान का यह मुख्य सड़क मार्ग, जो कांड्रा को सरायकेला और चाईबासा से जोड़ता है, अब खतरे की सड़क बन चुकी है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों के कारण प्रतिदिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला सीनी मोड़ और दुगनी के बीच स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास का है, जहां बाइक सवार खरसावां विधायक प्रतिनिधि सुधीर महतो एक बड़े गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सुधीर महतो को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलते ही झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेंदु महतो अस्पताल पहुंचे और घायल का हालचाल जाना। उन्होंने इस घटना को प्रशासनिक उदासीनता का परिणाम बताया।
उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद जेआरडीसीएल सड़क मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं कर रही है। लाखों रुपए टोल के रूप में वसूले जा रहे हैं, लेकिन सड़क की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेने और जल्द मरम्मत कार्य शुरू कराने की मांग की।
एंकर क्लोज़िंग:
कांड्रा–सरायकेला सड़क की स्थिति आम लोगों के लिए जानलेवा बन गई है। सवाल यह है कि आखिर प्रशासन और संबंधित एजेंसियां किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही हैं या फिर इस बदहाल व्यवस्था को ही ‘सिस्टम’ मान चुकी हैं?