Chaibasa: ओबीसी आरक्षण समाप्त करने की साजिश के खिलाफ गोप, गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति ने सौंपा ज्ञापन, विधायक सोनाराम सिंकू ने दिया समर्थन का आश्वासन

ओबीसी आरक्षण समाप्त करने की साजिश के खिलाफ गोप, गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति ने सौंपा ज्ञापन, विधायक सोनाराम सिंकू ने दिया समर्थन का आश्वासन



Chaibasa  ःरविवार को गोप, गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री सोनाराम सिंकू को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन झारखंड के 7 जिलों- चाईबासा, लातेहार, सिमडेगा, खूँटी, दुमका, लोहरदगा और गुमला- में जिला स्तरीय भर्तियों से ओबीसी आरक्षण को शून्य कर दिए जाने के खिलाफ सौंपा गया।प्रतिनिधिमंडल ने यह स्पष्ट किया कि यह एक सुनियोजित साजिश है, जिसके तहत झारखंड के मूलनिवासी पिछड़े वर्गों को सरकारी नौकरियों से वंचित किया जा रहा है। यह स्थिति भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15(4), 16(4) और 340 का खुला उल्लंघन है।



समिति का प्रमुख मांगें:- 


1. 1 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र में जिला स्तरीय भर्तियों में ओबीसी आरक्षण को लागू करने हेतु विधेयक लाया जाए।


2. जिन जिलों में ओबीसी आरक्षण शून्य किया गया है, वहां तत्काल संशोधन कर उचित आरक्षण लागू किया जाए।


3. जातीय जनगणना 2011 के आंकड़े सार्वजनिक किए जाएं।


4. केंद्र व राज्य योजनाओं में ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिया जाए।

*विधायक सोनाराम सिंकू ने प्रतिनिधिमंडल को किया आश्वासन*:- 

विधायक ने समिति की मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे आगामी विधानसभा सत्र में यह मामला प्राथमिकता के आधार पर उठाएंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह सरकार से तीसरे स्तर की जिला स्तरीय भर्तियों में ओबीसी रोस्टर व्यवस्था को अनिवार्य रूप से लागू करने की मांग करेंगे।

*गोप, गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति ने दी कड़ी चेतावनी*:- 

यदि सरकार द्वारा समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो गोप, गौड़ आरक्षण आंदोलन समिति आगामी 10 अगस्त 2025 से झारखंड विधानसभा के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन प्रारंभ करेगी, जिसकी पूरी नैतिक और राजनीतिक जिम्मेदारी सरकार व जनप्रतिनिधियों की होगी।

मौके पर रामहरि गोप, बिपिन गोप, लक्ष्मण गोप, डब्लू गोप, अनूप गोप, सुमंत गोप, अनुज गोप, मुन्ना गोप, मोहन गोप, बलवंत, गोप, बैसखू गोप, अरुण कुमार गोप, गोस्वामी गोप, गिरधारी गोप, प्रेम चन्द्र गोप, गोपीनाथ गोप, संजीव गोप, अमन गोप, करण गोप, कृष्ण गोप, रोहित कुमार गोप, मोतीलाल गोप, बंसीधर गोप, दामोदर गोप, अमरजीत गोप, विश्वनाथ गोप, राजकपूर गोप, आकाश गोप, संजीव गोप, हबील गोप, शिरीष गोप, विशाल गोप, सुबोन गोप, मांगीलाल गोप, इराज गोप, आदि गोप समुदाय के युवा वर्ग शामिल रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post