Saraikela: आदित्यपुर में पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार


सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एक पति की हत्या करने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मृतक राजेश कुमार महथा का बड़ा भाई उमेश महथा ने आदित्यपुर थाना में एक लिखित आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने मृतक की पत्नी पर बेरहमी से मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि हत्याकांड को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए मानवीय एवं तकनीकी सहयोग से कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मृतक की पत्नी पूजा कुमारी को गिरफ्तार किया। पूजा कुमारी ने पुलिस के समक्ष अपनी अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसने ही अपने पति राजेश कुमार महथा की हत्या की है।

पूजा कुमारी ने बताया कि उसके पति का किसी दूसरी लड़की के साथ अवैध संबंध था और वह उसके सामने ही अन्य लड़की से मोबाइल पर बातचीत करता रहता था, जिससे वह तंग होकर गुस्से में आ गई थी। घटना के दिन पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई और उसी रात उसने अपने सोए हुए पति को सिर पर हथौड़ी से वार करके हत्या कर दी और अपने बच्चों के साथ फरार हो गई।कांड अनुसंधान के क्रम में हत्या में प्रयुक्त एक लोहे का हथौड़ी बरामद किया गया है, जिसमें खून लगा हुआ है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post