रामतिर्थ धाम में शिव भक्तों के लिए विधायक सोनाराम सिंकु के सौजन्य से किया गया विशाल भण्डारा का आयोजन, गुंजा बोलबम के उदगार से रामेश्वर बाबा का शिवालय,पहलीबार लगा रामतिर्थ में शिवभक्तों के लिए भण्डारा
श्रावणमास के तीसरे सोमबार के आगमन पर रविवार को पहुंचे विधायक सोनाराम सिंकु रामतिर्थ धाम,रामेश्वर बाबा शिव पर किया जलाविशेक और जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र एवं झारखण्डवासियों की सुख समृद्धि हेतु किये पूजा अर्चना
santosh verma
Chaibasa ः सावन के पावन माह के तीसरे सोमबार के आगमन के पूर्व रविवार को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह झारखंड सरकार के उपमुख्य सचेतक (सत्तारूड़ दल) के सोनाराम सिंकु के द्वारा शिव भक्तों व कांवरियों के लिए रामतिर्थ धाम में पहली बार भव्य विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया. रविवार को विधायक सोनाराम सिंकु अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रामतिर्थ धाम सुबह सुबह पहूंचे और रामतिर्थ नदी में जल का छिड़काव कर शिव मंदीर में पहूंच कर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया और विधिविधान के साथ पूजा अर्चना भी किया.इस दौरान क्षेत्र का विकास के साथ साथ क्षेत्र के लोगों की खुशहाली व सलामती के लिए भगवान शिव से कामना भी की.
बाद में भण्डार शिविर में पहूंच कर दुरदराज से आये कांवरिया और शिव भक्तों के बिच अपने हाथों से प्रसाद काघघ वितरण कर खुद अपने कार्यताओं के साथ प्रसाद ग्रहण किए. रविवार को रामतिर्थ शिवालय में बोलबम का जायकारा भी लगाया गया जिस बोलबम के जयकारा से गुंज उठा रामतीर्थ शिवालय. ज्ञात हो की रविवार को प्रातः वैतरणी नदी तट पर स्थित रामतीर्थ धाम (रामेश्वर बाबा) में विधायक जगन्नाथपुर सह उपमुख्य सचेतक (सत्तारूड़ दल) सोनाराम सिंकु ने जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र एवं झारखण्डवासियों की सुख समृद्धि हेतु पूजा अर्चना किये।
माननीय विधायक जगन्नाथपुर श्री सिंकु के सौजन्य से विशाल भण्डारा का आयोजन समिति के सदस्य प्रभात प्रधान, सनत प्रधान, अभिजीत महतो, संजीत दास, समाजसेवी विजय गुप्ता एवं सभी मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
इस मौके पर जगन्नाथपुर कांग्रेस कमिटि के प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु, मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रधान,समाजसेवी विजय गुप्ता, जिला कामगार यूनियन के जिला अध्यक्ष हसलुद्धीन खान उर्फ मोटु, वरिष्ठ कांग्रेसी रंजन गोप, रघुनाथ राउत उर्फ पेटू, मोहम्मद जावेद उर्फ कल्लू, विश्वकर्मा दास, राकेश यादव,पठान गोप, भानगाँव मुखिया जितेंद्र पूर्ति, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती मेंजो पिंगुआ, उपमुखिया श्रीमती साबित्री जेराई, सियालजोड़ा मुखिया श्रीमती जयंती उराँव एवं सभी शिव भक्त उपस्थित रहें।