Chaibasa: राशन डीलरों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखी जाएगी, समस्या का समाधान हेतु हर संभव करेंगे प्रयास : मंत्री दीपक बिरुवा

राशन डीलरों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखी जाएगी, समस्या का समाधान हेतु हर संभव करेंगे प्रयास: मंत्री दीपक बिरुवा



जन वितरण विक्रेताओं ने मंत्री दीपक बिरुवा को ज्ञापन सौंपकर वर्षों से लंबित कमीशन का भुगतान दिलाने की लगाई गुहार

santosh verma

Chaibasa ःअॉ लइंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की झारखंड राज्य इकाई फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन पश्चिम सिंहभूम जिला कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी कमीशन का बकाया भुगतान दिलाने की मांग को लेकर रविवार को माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा से मिलने सरनाडीह स्थित उनके कार्यालय पहुंचे हुए थे। प्रतिनिधिमंडल ने यहां अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि राज्य में गरीबी रेखा के लाभार्थियों के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना चलाने वाले जन वितरण विक्रेता भुखमरी पर आ गये हैं। इन्हें वर्ष 2025 में जनवरी से लेकर अगस्त 25 तक में किसी-किसी जिले को दो माह का भुगतान किया गया है। कोरोना अवधि का कहीं तीन माह तो कहीं सात माह तक का कमीशन अभी तक नहीं दिया गया है। सितंबर 2023, दिसंबर 2024 की भी राशि का पता-ठिकाना नहीं है। इसी प्रकार झारखण्ड राज्य खाद्य योजना के माध्यम से वितरित होने वाले ग्रीन कार्डों के चावल, चना दाल, नमक का कमीशन कुछ जिलों को छोड़कर अधिकांश जिलों में 18 माह से भुगतान नही किया गया है, जिसमें हमारा प० सिंहभूम जिला भी शामिल है। विक्रेता बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं, परिवार की जरूरतों को पुरा नहीं कर पा रहे हैं, अपना या परिवार का ईलाज तक नहीं कर पा रहे हैं, जो वर्षों से इसी रोजगार के माध्यम से जिंदा हैं वे अब विचलित होने लगे है। खाद्य मंत्री को पता ही नहीं कि इनके योजना को चलानेवाले किस हाल में जी रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री दीपक बिरुवा जी से आग्रह किया है कि वर्तमान सत्र में डीलरों  की दयनीय स्थिति को सरकार के समक्ष रखने की अनुमति प्रदान की जाए। इस पर मंत्री जी ने राशन डीलरों को आश्वासन देते हुए कहा किया कि इन समस्याओं को सरकार के समक्ष रखी जाएगी और समस्या का समाधान हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में जिले के राशन दुकानदार शामिल थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post