आदित्यपुर: आदित्यपुर के हथियाडीह स्थित सोनी ऑटो एंड एलाइड इंडस्ट्रियल लिमिटेड यूनिट-3 में कार्यरत अकुशल और अस्थायी श्रमिक सर्वेश्वर महतो (40) की बीमारी से मौत के बाद, माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया जब परिजनों ने शव को कंपनी गेट के बाहर रखकर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
परिजनों का आरोप था कि सर्वेश्वर की तबीयत खराब होने के बावजूद कंपनी प्रबंधन ने न तो कोई चिकित्सा सुविधा दी और न ही समय पर अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की, जिससे उनकी मौत हो गई। जहां परिजन आक्रोषित होकर मृतक के शव को लेकर 24 घंटे से कंपनी के गेट के समझ रख कर धरना प्रदर्शन करने लगे एवं मृतक के परिजनों ने 15 लाख रुपयों की मदद व परमानेंट नौकरी की मांग की थी।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और कंपनी प्रबंधन व परिजनों के बीच वार्ता करवाई। घंटों चली बातचीत के बाद आपसी सहमति से दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए -
मृतक की पत्नी श्रीमती सरजकी महतो को मानवता के आधार पर 1 लाख रुपये की सहानुभूति राशि प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा, उन्हें कंपनी में स्थायी नौकरी दी जाएगी, जिसमें झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी (फिलहाल ₹501 प्रतिदिन) लागू होगी।
हालांकि कंपनी की ओर से इस सहानुभूति राशि और नौकरी के अलावा अन्य किसी वित्तीय सहायता की घोषणा नहीं की गई है। प्रदर्शन के बाद माहौल शांत हुआ और परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।