सरायकेला: सरायकेला-खरसावां समाहरणालय स्थित सभागार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से जेपीएससी परीक्षा में चयनित युवाओं को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। इस विशेष सम्मान समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने की।
जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले जिले के छह प्रतिभागियों - निशा गोप, नीरज कांदिर, संदीप कुमार बाँकीरा, संजय सिंह सरदार, रामराय हांसदा और सुनील मुर्मू को उपायुक्त ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान उपायुक्त ने चयनित अभ्यर्थियों से उनके अनुभव, शैक्षणिक पृष्ठभूमि और विषयगत रुचियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही आने वाले प्रशासनिक कार्यकाल में उन्हें ईमानदारी और संवेदनशीलता से कार्य करने की प्रेरणा दी। उपायुक्त ने कहा कि इन युवाओं की सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगी और अभिभावकों के योगदान को भी उन्होंने विशेष रूप से सराहा।