संत जेवियर्स उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज लुपुंगुटू में अग्निशामक प्रशिक्षण का आयोजन
संतोष वर्मा
Chaibasa। चाईबासा के लुपुंगुटू में स्थित संत जेवियर्स उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज लुपुंगुटू में अग्निशामक सेवा कर्मियों द्वारा अग्निशामक प्रशिक्षण प्रदान की गई। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर किशोर लुगुन एस.जे., सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। आयोजित अग्निशामक प्रशिक्षण में आए हुए शमन विभाग के अधिकारी रामयश सिंह, गोपाल कुमार और शिव दयाल महतो ने सह-विद्यालय परिवार को अग्निशामक से संबंधित सभी जानकारियाँ एवं व्यवहारिक ज्ञान द्वारा अग्निशामक यंत्र के प्रयोग सेसंत जेवि यर्स उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज लुपुंगुट अवगत कराया।
इस अवसर पर शमन विभाग के अफसर रामयश सिंह ने आग के जलने के कारण तथा बचने के उपायों को शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच साझा किया, साथ ही कई उदाहरणों सहित अनेक घटनाओं का जिक्र किया। इस कार्यक्रम में प्रदान की गई जानकारियाँ भविष्य में सभी छात्र-छात्राओं के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी, ऐसी कामना की गई।