मंत्री दीपक बिरुवा ने हाटगम्हरिया व टोंटो प्रखंड के हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच बांटे टॉर्च, पटाखे और ड्रम

मंत्री दीपक बिरुवा ने हाटगम्हरिया व टोंटो प्रखंड के हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच बांटे टॉर्च, पटाखे और ड्रम



ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान के लिए प्रत्येक सप्ताह वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक करने का दिया निर्देश




संतोष वर्मा

Chsibasa  ः टोंटो प्रखंड के सेरिंगसिया पंचायत भवन में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों के बीच टॉर्च पटाखे और ड्रम का वितरण किया गया। मौके पर मौजूद माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा के द्वारा हाटगम्हरिया व टोंटो प्रखंड अंतर्गत हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच टॉर्च पटाखे और ड्रम का वितरण किया गया। इस मौके पर हाथी प्रभावित क्षेत्र बाईहातु, रोमारा, कूदाहातु,  हेसाबेड़ा, पदमपुर, सिरिंगसिया, सागरकट्टा,  तूरीबासा, तालाबुरु, जिकिलता, नूरदा, बड़ा पुंसिया, छोटा पुंसिया, बड़ा झींकपानी, सालीकुटी, केजरा, समेत अन्य  गांव के लोग उपस्थित थे। लोगों ने मंत्री के समक्ष हाथियों से परेशान अपनी समस्या सुनाई। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक फैला हुआ है। लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है और लोग दहशत में है। मंत्री जी ने मौके पर मौजूद वन विभाग के डीएफओ समेत वन विभाग के कर्मचारियों को यथासंभव उचित लाभ दिलाने की बात कही। वही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान के लिए प्रत्येक सप्ताह वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से जिप सदस्य नारायण तुबिद, टोंटो झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मंगल तुबिद,  तुराम बिरुली, संजय दास, किशोर सिंकु, हाटगम्हरिया झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जुडिया सिंकु समेत अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post