आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित शर्मा बस्ती में पेयजल संकट को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा यानी JLKM ने नगर निगम को एक ज्ञापन सौंपा है।
JLKM के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम कार्यालय पहुँचकर पानी की समस्या को लेकर अपनी चिंता जताई। ज्ञापन में कहा गया कि शर्मा बस्ती में लंबे समय से पानी की आपूर्ति बाधित है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वही पूरे मामले में JLKM केंद्रीय संगठन मंत्री, संजय गोराई, ने कहा की पानी जैसी बुनियादी सुविधा के लिए जनता को संघर्ष करना शर्मनाक है। यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो JLKM बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगा। उन्होंने बताया की नगर निगम प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जब तक स्थायी समाधान नहीं निकलता, तब तक टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
मौके पर JLKM के जिला कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, रूपेश गोराई, लक्ष्मण कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक। इसके साथ ही राहुल चौधरी, रोहित महतो, नवीन गोराई, संदीप सिंह, और उर्मिला कुमारी जैसी कई सक्रिय सदस्य के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।