Saraikela/Gamharia: बुरूडीह के उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य पर रोक लगाने और स्थल बदली को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन


सरायकेला/गम्हरिया: सरायकेला-खरसवां जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह पंचायत के घोटाबामारी गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने बिना ग्रामसभा और बिना जानकारी के निर्माण स्थल चयन करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उपायुक्त को एक लिखित आवेदन सौंपा गया है। जिसमें बताया गया कि झारखंड सरकार के विशेष भवन निर्माण प्रमंडल विभाग द्वारा बिना ग्रामसभा कराए और ग्रामीणों को सूचना दिए बिना उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है।

प्रेम माडी॔, पूर्व विधायक प्रत्याशी, सरायकेला, JLKM पार्टी

वहीं इस संबंध में JLKM के सरायकेला के पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रेम माडी॔ ने बताया की निर्माण कार्य गांव के अंतिम छोर पर हो रहा है, जो एक हाइली इररेगुलर और हाथी प्रभावित क्षेत्र है। उक्त स्थान पर सरकारी पहुंच मार्ग भी नहीं है, जिससे भविष्य में आवागमन में भारी कठिनाइयाँ आ सकती हैं। ग्रामीणों ने दावा किया कि कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा गैर-संवैधानिक तरीके से झूठी ग्रामसभा दिखाकर काम शुरू कराया गया है।

ग्रामीणों ने कहा की "हमलोगों से ना कोई राय ली गई, ना कोई जानकारी दी गई। ये स्वास्थ्य केंद्र गाँव के बीच में होना चाहिए, ताकि सभी को सुविधा मिले।"

ग्रामीणों ने मांग की है कि उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण गांव के बीच में स्थित सरकारी भूमि पर किया जाए, जहाँ पूर्व में उपस्वास्थ्य केंद्र का संचालन होता था। इससे पूरे बुरुडीह पंचायत के लोग लाभान्वित होंगे और यह अधिक व्यावहारिक भी होगा।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post