उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई अहम बैठक,दिए कई कड़ा निर्देश
उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजार के दिन हाट स्थल व आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों पर और जिले में अवस्थित सभी सड़कों पर तेज गति से चलने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाने का दिया निर्देश
सावधान अब बाईक चलाने वाले चालक बगैर हेलमेट पहन कर वाहन चलाते पकड़े गए तो खैर नहीं
संतोष वर्मा
Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सड़क सुरक्षा हितधारक विभाग यथा- शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के संबंधित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्तिथ रहे।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सड़क दुर्घटना संबंधित दुर्घटना का आंकड़ा, विगत वर्षों के दुर्घटना के आंकड़े तथा उससे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा 2024-2025 के तुलनात्मक दुर्घटना के आंकड़ों सहित जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता कार्यक्रम, नियम तोड़ने वालों पर की जा रही दंडात्मक कार्रवाई, सड़क निर्माण विभाग द्वारा की जा रही सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यो को विस्तार पूर्वक साझा किया गया।
बैठक में सड़क दुर्घटना के आंकड़ों का समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा सड़क सुरक्षा उपकरण विशेष कर हेलमेट को लेकर पूरे जिले में जागरूकता कार्यक्रम को प्रभावी रूप से चलाने और बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों का लघु अवधि हेतु वाहन जप्त कर काउंसलिंग के लिए चिन्हित जगह पर सड़क यातायात नियम का अनुपालन करने तथा अनुपालन न करने के दुष्प्रभाव आधारित वीडियो/ऑडियो के द्वारा उनका काउंसलिंग करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजार के दिन हाट स्थल व आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों पर और जिले में अवस्थित सभी सड़कों पर तेज गति से चलने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई हेतु विशेष अभियान संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा सदस्यों के माध्यम से प्राप्त सुझाव के तहत सड़कों का अनाधिकृत तरीके से कब्जा करने वाले अथवा अनाधिकृत वस्तुओं को लगाने वाले व्यक्तियों या विभागों पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा नगर परिषद एवं प्रखंड स्तर पर सड़क दुर्घटना का कारण बन रहे आवारा पशुओं के लिए स्थानीय स्तर पर कांजी हाउस बनाने से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने तथा बंदगांव के घाटी क्षेत्र में दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को त्वरित चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए टेबो थाना समीप स्थित स्वास्थ्य केंद्र को ट्रामा सेंटर के रूप में विकसित करने से संबंधित निर्णय लिया गया।