उपायुक्त चंदन कुमार नें डीएमएफटी, सांसद व विधायक निधि योजनाओं की की समीक्षा बैठक, लंबित योजनाओं को बंद करने का दिए निर्देश
वित्तीय वर्ष 2017-25 तक स्वीकृत कार्यों की अद्यतन समीक्षा, कार्यपालक अभियंताओं को जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश
संतोष वर्मा
Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद, सांसद निधि व विधायक निधि के तहत विभिन्न कार्यकारी एजेंसी के माध्यम से संचालित योजनाओं से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन का समीक्षा के निमित्त उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, निदेशक- जिला ग्रामीण विकास शाखा, कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व अन्य की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा डीएमएफटी मद से वित्तीय वर्ष 2017-18 से वित्तीय वर्ष 2024-25 तक में अलग-अलग कार्यकारी एजेंसी के माध्यम से स्वीकृत, पेयजल आपूर्ति योजना, विभिन्न विद्यालयों में अतिरिक्त कमरा निर्माण, शौचालय, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण आदि पृथक-पृथक योजनाओं के अद्यतन प्रतिवेदन व भौतिक स्थिति का क्रमवार जायजा लिया गया। इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि संचालित सभी योजनाओं में प्रगति हेतु योजना में समयबद्ध उपलब्धि के लक्ष्य को निर्धारित किया जाए, ताकि योजनाओं का बेहतर तरीके से निगरानी सुनिश्चित हो सके।बैठक में उपायुक्त के द्वारा समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि वैसी योजनाएं जो विगत कई वित्तीय वर्ष से लंबित है, जो विविध कारणों से अपूर्ण है, उन योजनाओं को भौतिक रूप से यथास्थिति बंद किया जाए। इसके साथ ही ऐसी योजनाएं जो प्रशासनिक रूप से रद्द है, के आलोक में कार्यकारी एजेंसी को आवंटित राशि को तत्काल नियमतः वापस किया जाए।