Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार से प्रथम राज्य स्तरीय लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) में जिला का प्रतिनिधित्व करने वा टीम के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी व पुरस्कार के साथ भेंट किया।
इस अवसर पर उपायुक्त के द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी को चॉकलेट भेंट किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी खिलाड़ियों को मेहनत एवं लग्न के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया और अपने उत्कृष्ट खेल से जिला का नाम रोशन करने के तदर्थ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान बताया गया कि उपस्थित टीम के दो खिलाड़ी, संध्या तमसोय को टूर्नामेंट में उत्कृष्ट गोलकीपर और शकुंतला तमसोय को टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला है। बीआईटी-मेसरा, रांची के प्रांगण में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता में जिला की बालिका टीम उप विजेता रही है।