उपायुक्त नें किया चाईबासा के मंगला हाट बाजार का किया निरीक्षण
उपायुक्त नें प्राथमिकता के आधार पर हाट परिसर में समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने का दिया निर्देश
संतोष वर्मा
Chaibasa ः सोमबार को पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र स्थित मंगला हाट बाजार परिसर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग, चाईबासा नगर परिषद प्रशासक श्रीमती संतोषणी मुर्मू व अन्य मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा हाट बाजार परिसर से संबंधित कागजातों का अध्ययन करते हुए समस्त हाट बाजार परिसर का भ्रमण कर भौतिक स्थिति का जायजा लिया गया।
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा वहां मौजूद दुकानदारों से वार्ता कर साफ-सफाई आदि की स्थिति के बारे में जानकारी भी प्राप्त की गई। अवलोकन उपरांत उपायुक्त के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर हाट परिसर में समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके लिए सफाई यंत्रों एवं अन्य नगर परिषद के वाहनों का बाजार के अंदर प्रवेश हो सके, इसको त्वरित व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा समस्त हाट बाजार का मैपिंग करवाते हुए वर्तमान में अवस्थित दुकानों एवं अन्य संसाधनों की जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु नगर परिषद के प्रशासक को निर्देशित किया गया।