12 तारीख़ को चर्च में हेरो: पर्व मनाए जाने के विरोध में एक विरोध मार्च के उपरांत जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा
आदिवासी हो सामाज महासभा नें की बैठक,बनाया रणनिती
Chaibasa ःआदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय अध्यक्ष मुकेश बैरवा की अध्यक्षता में रविवार को महासभा की ओर से कोल्हान के दियूरियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दिऊरियों की अगुवाई में 12 तारीख़ को चर्च में हेरो: पर्व मनाए जाने के विरोध में एक विरोध मार्च के उपरांत जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बालंडिया दियूरी सामू लागूरी ने कहा कि चर्च में हेरो: पर्व मनाने की बात हम दियूरियों के दिल में आग की तरह लगी है। धर्मांतरण करवाने के लिए क्या चर्च में वे लोग हिन्दूओं का होली और मुसलमानों का ईद का त्योहार भी मना सकते हैं, या हो आदिवासियों को कमजोर समझ कर छेड़ा जा रहा एवं सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं है। यह बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। तुईबीर दियुरी मैथ्यू देवगम ने कहा कि चर्च में हेरो: पर्व संभव ही नहीं है। प्राकृतिक देवताओं के नाम पर खून चढ़ाने की प्रथा है, ना की चर्च में। ये लोग हो आदिवासियों को अपने धर्म में मिलाने के लिए ऐसा करने की हिम्मत कर रहे हैं। जबकि हेरो: पूजा का प्रसाद भी ईसाइयों को छूने का अधिकार नहीं है। हेरो: पर्व में देसाऊली, जायरा, पौणी के साथ साथ नगे एरा, बिंदी एरा जो गाँव के अलग अलग जगहों में निवास करते हैं, की उपासना होती है, ना ही ईसु या मरियम की।यह पूजा खुले में खेतों में ही संभव है, ना की चर्च की चहरीदीवारी के अंदर। इतना ही नहीं हेरो: पूजा मंदिर और मस्जिद में भी संभव नहीं है। ये लोग धर्मांतरित हो आदिवासियों को बरगलाए रखने के लिए की तुम्हारे त्योहार भी हम यहाँ चर्च में मनाते है, बोलकर ये सब हरकतें कर रहे हैं, जो हम दियूरियों को बिल्कुल स्वीकार नहीं है।
कई वक्ताओं और दियूरियों ने ईसाई में धर्मांतरित लोगों को ST का आरक्षण से हटाने की बात कही। हो समाज में दीयूरी के चयन की एक पारंपरिक विधि है, दूसरे जाति के लोग चर्च में कैसे हो लोगों के दियूरी बन गए? कई गांव से ईसाइयों के साथ विवाद की बात भी उठी। यदुनाथ तिऊ ने की हो समाज में मिसा बलि नाम की कोई चीज नहीं होती है, फिर चर्च में यह मिसा बलि प्रथा कहाँ से आई है? इसका सीधा मतलब है, ये लोग हो समाज को समूल क्रिश्चियन बनाने के लिए ऐसा हरकत कर रहे हैं। इनडायरेक्टली ये लोग हो आदिवासियों के धार्मिक स्थलों को चर्च में कन्वर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। ईसाई मिशनरियों के कई गतिविधियों की जानकारी भी साझा की गई, जिसमें बीमारी से ठीक कराने के नाम पर हो आदिवासियों की संस्कृति को भला बुरा कहने की बात भी उठी। अंत में यह निर्णय हुआ कि हो समाज चर्च में हेरो: पर्व मनाने का सिलसिलेवार विरोध शुरू करेगा, जिसकी शुरुआत 12 अगस्त को विरोध मार्च के उपरांत उपायुक्त को ज्ञापन सौंफ कर किया जाएगा। पोस्ट ऑफिस चौक से उपायुक्त कार्यालय तक मार्च होगी, और जिला के अभिभावक को अपनी व्यथा और आक्रोश जताया जाएगा। आज की बैठक में श्री सोमा कोड़ा, दियूरीयो में मैथ्यू देवगम,दीपक टीयू, लंकेश्वर कूदादा ताजन सिंकू, बागुन हेम्बरम,शंकर सिद्धू, शिवा सिरका, समुचरण लागुरी , दुर्गाचरण बारी, बलराम लागूरी, बैजनाथ पिंगुआ, अनिल सिंकू, नारांगा सिरका, बुधराम सोय सभी दियुरीगण ,बुद्धिजीवीयों में देवेंद्रनाथ चंपिया, कुसुम केराई, प्रताप बिरूली, चंद्रमोहन बिरुआ, दुर्योधन मुंनदुईया, सुरेश चंद्र देवगम, गब्बर सिंह हेंब्रम, ईपिल समद , छोटेलाल तामसोय, बामिया बारी, नागेश्वरी जारिका, अंजू समद, बिमला हेंब्रम, मुरारी अल्डा, यदुनाथ तीयू, कृष्ण चंद्र बिरुली एवं ग्रामीण उपस्थित थे।