सरायकेला: जिले के उषा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन लिया जाएगा. इसको लेकर संकायाध्यक्ष, छात्र कल्याण कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के कुलपति ने निर्देश जारी किया है. इसके तहत ऊषा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 60 सीट के लिए नामांकन लिया जाएगा. नामांकन प्रक्रिया 15 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है जो 4 अगस्त तक चलेगा.
इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दे सकता है, इसके लिए आवेदक को आवेदन के लिए 200 रुपया एवं पंजीयन के लिए 400 रुपया ऑनलाइन जमा करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि के उपरांत 6 अगस्त से 18 अगस्त तक ऑनलाइन जमा किए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. छात्र छात्राये jharkhand universities.nic.in के वेबसाईट पर आवेदन कर सकते हैं.
सरायकेला जिला मुख्यालय से सटा है उषा कॉलेज
उषा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी सरायकेला खरसावां जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है. कॉलेज में नामांकन लेने वाले छात्रों को जिला मुख्यालय से कॉलेज तक पहुंचने में किसी परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा. हालांकि कालेज की और से बस की सुविधा भी रखी गई है.