सरायकेला: सरायकेला में आज विशेष एवं राष्ट्रीय लोक अदालतों को सफल बनाने को लेकर न्यायालय परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला न्यायालय के वरीय न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया और आगामी लोक अदालतों की रूपरेखा तय की।
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला-खरसावाँ, श्री रामाशंकर सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई।
बैठक में 30 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत तथा 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
विशेष लोक अदालत से पहले 4 अगस्त से 29 अगस्त तक पूर्व-सुलह बैठकें आयोजित की जाएंगी, जबकि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए यह प्रक्रिया 14 जुलाई से 12 सितंबर तक चलेगी।
बैठक में Cheque Bounce Cases, MACT, भूमि राजस्व और पारिवारिक विवादों जैसे मामलों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया, ताकि अधिक से अधिक पक्षकारों को शीघ्र और सुलभ न्याय मिल सके।
इस बैठक में प्रमुख रूप से श्री बिरेश कुमार (Family Court), श्री सी. ए. मोईज, श्री ब्रज किशोर पांडेय, श्री दीपक मलिक, श्रीमती अनामिका किस्कु, श्री तौसीफ मेराज और श्रीमती धृति धैर्य सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विशेष एवं राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन सिविल कोर्ट सरायकेला और अनुमंडलीय न्यायालय चांडिल में किया जाएगा।