अनर्गल बयानबाजी और बेबुनियाद आरोप लगा रहे है अनूप कुमार सुल्तानिया

 अनर्गल बयानबाजी और बेबुनियाद आरोप लगा रहे है अनूप कुमार सुल्तानिया

santosh verma

Chaibaa ः चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अध्यक्ष मधुसुदन अग्रवाल नें कहा की  अनर्गल बयानबाजी और बेबुनियाद आरोप लगा रहे है अनूप कुमार सुल्तानिया.श्री अग्रवाल नें बताया विदित हो 20 अगस्त 2023 को  चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तेरहवीं वार्षिक आमसभा में 23 अगस्त 2021 को असंवैधानिक रूप से गठित ट्रस्ट जो चाईबासा चेंबर के संविधान की धारओं के अनुकूल नहीं था को अमान्य करार देते हुए चाईबासा चेंबर के सम्मानित सदस्यों द्वारा दो तिहाई से अधिक बहुमत से निरस्त व् भंग कर दिया गया था ।  उक्त ट्रस्ट के 11 आजीवन ट्रस्टीयों में से 6 ट्रस्टीयों क्रमशः अनिल खिरवाल , ललित शर्मा, नितिन प्रकाश, मधुसूदन अग्रवाल , आनंद वर्धन प्रसाद एवम स्मृतिशेष राधेश्याम अग्रवाल आमसभा में पारित निर्णयों का सम्मान एवं पालन करते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था बचे हुए 5 ट्रस्टी अभी भी उस ट्रस्ट के बजा रहे है डंका अनूप कुमार सुल्तानिया , जयप्रकाश मुंध्रा ,  प्रदीप कुमार सिंह , संजय दोदराजका एवं बिमान कुमार पाल ने अनेकों आग्रह एवं पत्राचार के पश्चात भी अपना त्याग पत्र नही दिया  अब जब चाईबासा चेम्बर की कार्यसमिति द्वारा आरोप गठित कर (सभी आरोप चेंबर के उद्देश्यों एवं हितों के विरुद्ध है)  सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी गयी है तो पांचों निष्काषित सदस्यों द्वारा अनर्गल बयानबाजी और निराधार आरोप लगाए जा रहे है । प्रश्न यहाँ यह है की यदि व्यक्ति पहले ही त्यागपत्र दे चुका है  उसका निष्काशन कैसा ? निष्काशन भी उस ट्रस्ट से जिसे पूर्ण बहुमत से सम्मानित सदस्यों द्वारा  अमान्य क़रार कर भंग दो वर्ष पूर्व कर दिया गया है  दूसरा जो पैसों की उगाही फिर सरकारी पदाधिकारियों में उसका वितरण  का बयान दिया गया है इस पर कानूनी सलाह ली जा रही है










Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post