कपाली: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में डोबो पुल के पास पुराने रंजिश के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। घायल युवक की पहचान मानगो निवासी फरदीन खान के रूप में हुई है। आरोप है कि कुछ युवकों ने मिलकर चापर से वार कर फरदीन को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे तुरंत टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
परिजनों के मुताबिक, करीब दो साल पहले गोलमुरी के कुछ युवकों के साथ फरदीन का विवाद हुआ था। मामला सुलझ जाने के बावजूद आरोपियों ने इस हमले को अंजाम दिया। परिजनों का कहना है कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वे खुलेआम धमकी दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप भी लगाया है।
फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।