BIG BREAKING: चांडिल में बड़ा रेल हादसा - दो मालगाड़ियों की टक्कर, ट्रैक क्षतिग्रस्त, परिचालन ठप


सरायकेला: झारखंड के चांडिल में शनिवार तड़के बड़ा रेल हादसा हो गया। दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर से ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और रेल परिचालन ठप पड़ गया है। हादसे में कई डिब्बे पटरी से उतर गए और चालक दल के कुछ सदस्य घायल हो गए।

शनिवार सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट पर चांडिल रेलवे स्टेशन के पास पोल संख्या 375/22 के समीप दो मालगाड़ियां आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के तुरंत बाद रेलवे का राहत दल और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल चालकों और सहायक कर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चांडिल-टाटानगर और चांडिल-बोकारो रूट पर सभी यात्री व मालगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। कई ट्रेनों को डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट भी किया गया है। यात्रियों को स्टेशन पर अनाउंसमेंट और हेल्पडेस्क के जरिए जानकारी दी जा रही है।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, सिग्नलिंग सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी हादसे की वजह हो सकती है। ट्रैक की बहाली में कम से कम 24 घंटे लगने का अनुमान है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post