आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार में लिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 110 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
मामला आरआईटी थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रोड नंबर-32 सूर्य मंदिर के पास सरकारी शौचालय के समीप ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित छापामारी कर तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कलिका नगर, उलिडीह थाना पूर्वी सिंहभूम निवासी संजय गोस्वामी, रायडीह बस्ती निवासी सिरिल जोजो और रतन नाग उर्फ रतन लोहार के रूप में हुई है। संजय गोस्वामी के पास से 70 पुड़िया, सिरिल जोजो के पास से 20 पुड़िया और रतन नाग के पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया। बरामद ब्राउन शुगर का कुल वजन करीब 20 ग्राम है।
वहीं सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कांड संख्या 62/2025 दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। वहीं, इस मामले में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है।
आरआईटी थाना पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में नशे के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का दावा है कि जिले में ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए अभियान तेज़ी से जारी रहेगा।