उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई पश्चिमी सिंहभूम जिला मंडल कारा सुरक्षा समिति की बैठक, दिये गए कई निर्देश

 उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई पश्चिमी सिंहभूम जिला मंडल कारा सुरक्षा समिति की बैठक, दिये गए कई निर्देश



उपायुक्त के द्वारा मंडल कारा-चाईबासा में रहने वाले कैदियों में से सामान्य शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा जैसे- कंप्यूटर ज्ञान/सिलाई-कढ़ाई के लिए इच्छुक कैदियों की पृथक-पृथक सूची तैयार करने का निर्देश



santosh verma 

Chaibasa ःपश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला मंडल कारा सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में जिले के सिविल सर्जन, उप समाहर्ता प्रभारी- सामान्य शाखा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, कारा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन से संबंधित प्रतिवेदन का समीक्षा किया गया।

बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त के द्वारा मंडल कारा-चाईबासा में रहने वाले कैदियों में से सामान्य शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा जैसे- कंप्यूटर ज्ञान/सिलाई-कढ़ाई के लिए इच्छुक कैदियों की पृथक-पृथक सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि आवश्यकतानुसार शिक्षक की प्रतिनियुक्ति कर, कारा परिसर में ही प्रशिक्षण दिया जा सके। साथ ही बैठक के दौरान सिविल सर्जन को कारागार में चिकित्सक एवं महिला चिकित्सक की प्रतिनिधि के संदर्भ में भी निर्देशित किया गया।

बैठक में समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा कारागार परिसर में पेयजल हेतु मुख्य पाइप लाइन से अलग-अलग नल का संयोजन करने हेतु, साथ ही कारागार में अधिष्ठापित सोलर पैनल को लोड के मुताबिक अपग्रेड करने के लिए संलग्न कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया। इसके अलावा बैठक में उपायुक्त के द्वारा कारागार सुरक्षा से संबंधित सभी निर्दिष्ट उपायों को सुदृढ़ रखने हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post