श्री राणी सती जी मन्दिर आमला टोला ,चाईबासा में दो दिवसीय भादो-अमावस्या महोत्सव कल से

श्री राणी सती जी मन्दिर आमला टोला ,चाईबासा में दो दिवसीय भादो-अमावस्या महोत्सव कल से

santosh verma

Chaibasa ः श्री राणी सती जी मन्दिर आमला टोला ,चाईबासा में दो दिवसीय भादो-अमावस्या महोत्सव कल शुक्रवार दिनांक 22 अगस्त  एवं परसों शनिवार 23 अगस्त को मनाया जाएगा।श्री राणी सतीजीमन्दिर ट्रस्ट सचिव श्री प्रदीप पसारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मन्दिर में  भादो-अमावस्या महोत्सव मनाया जाएगा । उन्होंने श्रद्धालुओं को सभी कार्यक्रम में आने की अपील की है ।चतुर्दशी के दिन सुबह 22 अगस्त को स्नान के पश्चात भव्य श्रृंगार , मेहँदी उत्सव और संध्या ज्योत के पश्चात श्री सतीश करणानी एवं  अनूप जोशी सहित अन्य भक्त भजन प्रस्तुत करेंगे ।

23 अगस्त को प्रातः मंगला आरती , अमावस्या स्वस्तिक पूजन, सवामनी भोग,ज्योत-आरती एवं अपराह्न 3 बजे से मंगल पाठ होगा ।मंगल पाठ गायिका श्रीमती शीतल चांडक शर्मा एवं अमित शर्मा मंगल पाठ और भजन गायन करेंगे और संध्या में छप्पन भोग , आरती के पश्चात प्रसाद वितरण होगा ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट सदस्य श्री इंद्र पसारी, प्रभात पसारी एवं कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य, श्री सुशील पसारी ,श्री कन्हैया लाल अग्रवाल , श्री राकेश बुधिया,  अनूप जोशी , श्री सुनीत खीरवाल ,नारायण पाडिया , अभिषेक पसारी , अंचल पसारी , चितवन पसारी , श्री नरेश अग्रवाल , बजरंग अग्रवाल , अजय मोहता ,गोविंद मोहता ,रवि भूत, रवि बुधिया एवं अन्य भक्त गण तैयारी में संलग्न हैं ।

कार्यक्रम 

22.08.2025 चतुर्दशी

स्नान एवं श्रृंगार-  प्रातः 8:00 बजे

ज्योत एवं आरती- पूर्वाह्न 10:30 बजे 

मेंहदी उत्सव  -पूर्वाह्न 11:00  बजे 

ज्योत एवं भजन - संध्या 8:30 बजे से 

शयन आरती - रात्रि 11:00 बजे 

23.08.2025 अमावस्या 

मंगला आरती- प्रातः 5:00 बजे

सवामनी भोग- पूर्वाह्न 10:30 बजे

ज्योत एवं आरती- पूर्वाह्न 11:30  बजे

मंगल पाठ- दोपहर 3:00 बजे से 

छप्पन भोग- संध्या 7:30 बजे

आरती-  रात्रि 8:00 बजे

शयन आरती -रात्रि 10 बजे

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post