चाईबासा चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-27 का चुनाव प्रक्रिया संपन्न
अध्यक्ष संजय चौबे संग निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी प्रत्याशी
santosh verma
Chaibasa ः चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की आगामी सत्र 2025-27 के चुनाव हेतु तय कार्यक्रम अनुसार रविंद्र भवन में चुनाव समिति द्वारा दाखिल किये गए नामांकन पत्रों की जाँच ,नाम वापसी हेतु निर्धारित तिथि 31 अगस्त दिया गया था । विदित हो अध्यक्ष पद हेतु संजय चौबे द्वारा नामंकन पत्र दाखिल किया गया क्रमानुसार उपाध्यक्ष पद हेतु राजीव खिरवाल व दुर्गेश खत्री सचिव पद हेतु नीरज संदवार द्वारा सयुंक्त सचिव पद हेतु विवेक कुमार सिन्हा एवं गोविंदा खैतान कोषाध्यक्ष पद हेतु मुकेश पोद्दार ने नामांकन दाखिल किया था । कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु विक्रय हुए 11 पत्रों में अनिल कुमार अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, पीयूष गोयल , निशान चौबे ,गोपाल दाहिमा , आँचल पसारी ,राकेश अग्रवाल, विकाश कुमार शर्मा ,अभिषेक मिश्रा सौरभ कुमार गुप्ता निशा केडिया ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया था अपितु अनिल कुमार अग्रवाल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया ज्ञात हो जितने पद पर चुनाव होना था उतने ही नामांकन प्राप्त हुए जाँच उपरांत सभी नामांकन वैध पाए गए तथा चुनाव समिति द्वारा प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी गयी
चुनाव समिति द्वारा नवनिर्वाचित कार्यसमिति हेतु सपथ ग्रहण समारोह पिल्लई टाउन हाल में कराना निर्धारित किया है जिसकी तिथि संभवतः 06 सितम्बर होगी
मौके पर चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश मोदी , चुनाव अधिकारी पंकज कुमार चिरानिया ,बाबूलाल विजयवर्गीय ट्रस्टी सह पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल खिरवाल ,आजीवन ट्रस्टी सह निवर्तमान अध्यक्ष श्री नितिन प्रकाश ,आजीवन ट्रस्टी सह कार्यकारी अध्यक्ष श्री मधुसूदन अग्रवाल ,आजीवन ट्रस्टी सह क़ानूनी सलाहकार आनंद वर्धन प्रसाद पूर्व उपाध्यक्ष सिद्ध गोपाल अग्रवाल शिबुलाल अग्रवाल विकाश गोयल वरिष्ठ सदस्य पवन कुमार अग्रवाल ,किशन खिरवाल , मनीष कुमार राम ,अमित जैस्वाल , प्रताप कटिहार अमित रूंगटा सरदार जसपाल सिंह भमरा अनूप जोशी पिंटू अग्रवाल आदित्य सारदा , नितिन अग्रवाल , मनीष अग्रवाल एवं चुनाव सहयोगी गण उपस्तिथ थे