छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण : त्रिशानु राय
Chaibasa: गवर्मेंट सेकेंडरी स्कूल टाटा कॉलेज कॉलोनी , चाईबासा में अध्यनरत छात्र तथा छात्रा को खेलने के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर कांग्रेस जिला प्रवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय ने सोमवार को जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेम्ब्रम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है ।
जिला खेल पदाधिकारी को वस्तु-स्थिति से अवगत कराते हुए त्रिशानु राय ने कहा कि विद्यालय में कुल आठ सौ अड़तालीस छात्र/छात्रा अध्यनरत है। बच्चों को विद्यालय परिसर में खेलने के लिए खेल सामग्री उपलब्ध नहीं है। विद्यालय के चौदह वर्ष से कम आयु के कई छात्र फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर एवं रग्बी में जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके है । खेल-कूद में छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए बास्केट बॉल , वॉली बॉल , बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण तथा खेल सामग्री उपलब्ध कराने की नितांत आवश्यकता है। आगे उन्होंने कहा कि खेल छात्रों को अनुशासन , टीम वर्क , नेतृत्व और समय प्रबंधन जैसे जीवन कौशल सिखाते है, जो उनके समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं जिला खेल पदाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मामलें पर यथोचित पहल की जाएगी ।