सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। चाण्डिल अनुमंडल के कपाली ओपी क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है। चाण्डिल अनुमंडल क्षेत्र के तमुलिया स्थित बारी कॉलोनी में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में लिप्त दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 19 पुड़िया ब्राउन शुगर तथा ₹5950 नकद बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मोनू सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी तमुलिया बस्ती, कपाली ओपी क्षेत्र और मोहम्मद सोनू आलम उर्फ दानिश, उम्र 25 वर्ष, निवासी आजाद बस्ती, आजादनगर, जिला- पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं। गिरफ्तार दोनों प्राथमिकी अभियुक्तों को आज दिनांक- 01.08.2025 को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। कांड से जुड़े एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
बरामद वस्तु :-
1. कुल- 19 (उन्नीस) पुड़िया ब्राउन सुगर।
2. ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री से प्राप्त कुल- 5950 (पाँच हजार नौ सौ पचास रुपये मात्र)।
छापामारी दल के सदस्यः-
1. श्री अरविन्द बिनहा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चाण्डिल।
2. धीरंजन कुमार, प्रभारी, कपाली ओ०पी०।
3. हसनैन अंसारी, पु०अ०नि०, कपाली ओ०पी० ।
4. अनिता सोरेन, पु०अ०नि०, कपाली ओ०पी०।
5. मो0 खुर्शिद आलम, पु०अ०नि०, कपाली ओ०पी० ।
6. मनोज कुमार मिश्रा, स०अ०नि०, कपाली ओ०पी० ।
7. आ0 18 बिपुल कुमार तिवारी, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ०पी०।
8. आ0 101 सुनिल हाफतगड़ा, कपाली ओ०पी० ।
9. आ0 963 गोपाल कृष्ण, कपाली ओ०पी०।
10. चा0आ0 1144 नलीन कुमार, कपाली ओ०पी०।