Jharkhand-Education-Minister: झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए दिल्ली रवाना


Desk: झारखंड सरकार में स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन शनिवार सुबह एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामदास सोरेन अपने घोड़ाबांधा स्थित आवास के बाथरूम में फिसलकर गिर पड़े। इस दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई। परिजनों ने तुरंत उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए रांची ले जाया गया। अब बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल भेजा जा रहा है।

इस बीच झामुमो के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा -

> “मेरा विनम्र आग्रह है कि कृपया मंत्री रामदास सोरेन जी के स्वास्थ्य को लेकर बिना आधिकारिक जानकारी के कोई भी खबर साझा न करें। मैं उनके साथ हूँ और हम दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुँचने वाले हैं। उनकी स्थिति गंभीर जरूर है लेकिन स्थिर है। ईश्वर की कृपा, डॉक्टरों की मेहनत और आप सबकी दुआओं से वे जल्द स्वस्थ होंगे।

फिलहाल पूरे झारखंड में मंत्री सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं की जा रही हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता में भी चिंता का माहौल है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post