दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि



Chaibasa ः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन को लेकर मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन प्रांगण में अधिवक्ताओं द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, एवं अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजा राम गुप्ता ने  दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन को राज्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया। आदरणीय गुरुजी हमारे राज्य के  पथ प्रदर्शक थे। झारखंड  राज्य निर्माण में गुरु जी की अहम भूमिका थी। शोक सभा में अधिवक्ताओं द्वारा उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। वहीं उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर  ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन प्रसाद साव, सतीश चंद्र महतो, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैसर परवेज़, किशोर महतो, गौरांग महतो, सरफराज खान, आशीष सिन्हा, सत्यव्रत ज्योतिषी,अरुण प्रजापति, नीमचंद राम,राजेश नाग, अली  हैदर, बैद्यनाथ आयकत ,अभिषेक राय, के अलावा काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post