दिशूम गुरु शिबु सोरेन की 'अंतिम जोहार यात्रा रथ' गाँव - गांव तक जाएगी : विधायक जगत माझी
यात्रा रूट चाट में जिले के सभी गांव को जोड़ा जायेगा : माझी
झारखण्ड में वोट चोरी नहीं होने दी जाएगी : जगत माझी
8 सितम्बर को गुवा शहीद दिवस में झामुमो सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे : माझी
santosh verma
Chaibasa: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8 सितंबर को गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने और झारखण्ड निर्माता दिशूम गुरु शिबू सोरेन जी का ' अन्तिम जोहार यात्रा रथ ' कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव गांव में जोरशोर से प्रचार प्रसार चलाया जायेगा. अन्तिम जोहार यात्रा रथ की रूट चाट में जिले के सभी गांव को शामिल किया जायेगा. झारखण्ड आंदोलनकारी को सरकार की बजाटिये प्रावधान के तहत सम्मान दिए जायेंगे. जिसकी तैयारी चल रही है. झारखण्ड में वोट चोरी नहीं होने दी जाएगी. जिसके लिए झामुमो प्रत्येक बूथ में वी. एल. ए. तैनात करेगी. यह बातें आज जिला झामुमो की हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक जगत माझी ने बतौर मुख्य अतिथि कही. श्री माझी ने कहा कि झारखण्ड राज्य निर्माता दिशूम गुरु शिबु सोरेन की जीवनी और उनके संघर्षो को आम जनताओं को ज्ञात कराना जरुरी है. बैठक को केंद्रीय सदस्य सुभाष बनर्जी, जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम, जिला सचिव राहुल आदित्य समेत कई लोगों ने की. जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी, जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार प्रधान, झामुमो महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन, केंद्रीय सदस्य भुवनेश्वर महतो, दिनेश चंद्र महतो, मो. इक़बाल अहमद, झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंकू, झामुमो व्यवसायक मोर्चा के प्रेम नाथ गुप्ता, छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोवर्धन ठाकुर, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सिरी गोप, अल्पसंख्यक मोर्चा के सचिव रघुनाथ तिऊ, बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कैशर परवेज, जिला क्रीड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जीतू बारी, निसार हुसैन उर्फ डोगर, मोनिका बोईपाई,मिथुन गागराई, सागर महतो, लखन हेमब्रम, सुनील बुढ़, गणेश बोदरा, प्रेम मुंडरी, लादुरा लागुरी, डोमा मिंज, सन्नी उरांव,मंगल सिंह तुबिद, राजनारायण तुबिद, विकास गुप्ता, राहुल तिवारी, अर्जुन बानरा, सन्देश सरदार, मन्नराम कुदादा, सतीश सुंडी,विश्वनाथ बाड़ा, मो. मुज़ाहिद, तबारक खान, अकबर खान, मनोज लागुरी, दुर्गा चरण देवगम, रिमू बहादुर, बामिया माझी, किशोर खलखो, महेंद्र तिरिया, राजेश पिंगवा, जुंडिया सिंकू, मंजीत हासदा, सिलबूरियस तिर्की, वृन्दावन गोप, विनय प्रधान, वशीद इक़बाल, इस्तेयक आलम, मो. शाहिद, शिला जामुदा, अरुप चाटर्जी, बसंती सुंडी, सुखमती बानरा, आनंद करुवा, अलोक अजय तोपनो, अघना कंडुलना, सुनील लागुरी, रोलेन बारजो, प्रशांत कुमार सिंकू, सोनाराम सिंकु, मदन बोदरा, सोहन माझी, रंजीत मंडल, भीमसेन केराई, दामू अंगारिया, दिनेश कुमार नायक, चरण चम्मपिया, आकाश भेंगरा, वसीम अकरम, मुन्ना सुंडी समेत जिले में निवास करने वाले सभी झामुमो केंद्रीय सदस्य व पदाधिकारी, जिला समिति के पदाधिकारी और प्रखंड / नगर समिति के अलावे पार्टी के सभी वर्ग संगठन पदाधिकारी शामिल थे. बैठक की अध्यक्षक्ता जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम की और बैठक का संचालन जिला सचिव राहुल आदित्य ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन किया.बैठक के अंत में राज्य निर्माता दिशूम गुरु शिबू सोरेन और दिवंगत रामदास सोरेन को एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई. यह जानकारी झामुमो जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.