Chaibasa: युवा अधिवक्ता दिनेश पूर्ति के निधन को लेकर बार एसोसिएशन में श्रद्धांजलि सभा का किया गया

चाईबासा: जिला बार एसोसिएशन चाईबासा के युवा अधिवक्ता दिनेश पूर्ति का  जमशेदपुर स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को निधन हो गया। वही उनके निधन को लेकर मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के सभा कक्ष में श्रद्धांजलि सभा  का आयोजन किया गया। मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि दिनेश पूर्ति एक मृदुभाषी एवं मिलनसार प्रवृत्ति के युवा अधिवक्ता थे। उनके आकस्मिक निधन से सभी अधिवक्तागण काफी मर्माहत है। दिनेश पूर्ति ने वर्ष 2021 में बार एसोसिएशन में निबंधन कर प्रेक्टिस प्रारंभ किया था। वही उनके निधन को लेकर अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

मौके पर मुख्य रूप से झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता अनिल कुमार महतो, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैसर परवेज, महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, वरिष्ठ अधिवक्ता नलनी रंजन बक्शी, निरंजन प्रसाद साव, अंकुर चौधरी, नीरज कुमार, सतीश चंद्र महतो, रमेश चौबे,सुभाष चंद्र मिश्रा, जगदानंद प्रधान, दुर्योधन गोप, राजा राम गुप्ता, रघुवर महतो, गौरांग महतो, विमल विश्वकर्मा, हरीश शांडिल, जयंती कुमारी, अनिल सुंडी, सुकुमार दरिपा, प्रणव दरिपा, अंजन प्रधान, बसंत केसरी, अंजू बान सिंह ,मधुमिता माइती, मेगी देवगम, पप्पू सिन्हा, संजीव ठाकुर, विशाल शर्मा के अलावा काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post