Saraikela: गम्हरिया पुलिस ने चोरीकांड का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, कई अन्य फरार


गम्हरिया: सरायकेला-खरसावाँ जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। गम्हरिया थाना कांड संख्या 86/25, दिनांक 22 अगस्त 2025 के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि कई अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं –

1. जनसिंह तामसोय (28 वर्ष) निवासी कुमिरता, पश्चिमी सिंहभूम।
2. अजय पूर्ति उर्फ विजय पूर्ति (46 वर्ष) निवासी किताडीह, जमशेदपुर।
3. गगन कारवा (26 वर्ष) निवासी सालडीह बस्ती, गम्हरिया।
4. महाबीर हॉसदा (20 वर्ष) निवासी उदयपुर, गम्हरिया।


पुलिस ने मौके से चोरी का सामान और वाहन भी जप्त किया है। बरामद सामान में एलपीटी मालवाहक वाहन (JH10BV-6021), स्विफ्ट डिजायर कार(JH08C-2625), करीब 20 किलो तांबे का मोटा तार जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये है, दो बंडल काला कभर तार 20 किलो (कीमत 40 हजार रुपये) और करीब 40 किलो एल्युमिनियम तार (कीमत 20 हजार रुपये) शामिल है।

छापेमारी दल का नेतृत्व गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने किया। उनके साथ पु.अ.नि. संतोष सरदार, अवर निरीक्षक ललन रविदास, सहायक अवर निरीक्षक सीताराम सिंह पाहन, हवलदार दिलीप पूर्ति और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों और वाहन मालिकों की तलाश की जा रही है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post