Chaibasa: गुरुजी का जीवन संघर्ष, सेवा और संकल्प की मिसाल रहा : त्रिशानु राय

गुरुजी का जीवन संघर्ष, सेवा और संकल्प की मिसाल रहा: त्रिशानु राय


चाईबासा: प०सिंहभूम जिला के कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय ने सोमवार को शोक व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड आंदोलन के जननायक, आदिवासी अस्मिता की बुलंद आवाज, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन सिर्फ एक शख्सियत का नहीं, एक पूरे युग का अंत है।

गुरुजी का जीवन संघर्ष, सेवा और संकल्प की मिसाल रहा। महाजनी शोषण, नशे और सामाजिक अन्याय के विरुद्ध उनके नेतृत्व में चला आंदोलन झारखंड की माटी में चेतना की लौ बनकर जलता रहा जंगलों, पहाड़ों और गांवों से लेकर विधानसभा और संसद तक

उन्होंने आदिवासी, दलित और वंचित समाज की पीड़ा को राजनीतिक चेतना में बदला और झारखंड को एक पहचान दी। शिबू सोरेन, दिशोम गुरु न केवल एक नाम थे, बल्कि एक विचारधारा, एक आंदोलन और एक जीवंत चेतना थे। जल, जंगल, माटी के लिए जद्दोजहद में गुरु जी हमेशा अनुकरणीय रहेंगे, उनका जीवन संघर्ष, सेवा और स्वाभिमान की प्रेरणा रहेगा, झारखंड की अस्मिता, अधिकार और स्वाभिमान के लिए आपका संघर्ष इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post