सरायकेला/सिनी: सरायकेला-खरसावाँ जिले के सीनी ओपी क्षेत्र से अपहरण की एक साजिश का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया है। दिनांक 22 जुलाई 2025 को ग्राम कमलपुर निवासी एक युवक का अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर फिरौती की मांग की गई थी। इस गंभीर घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ ने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 जुलाई को अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर मामले के साजिशकर्ता अब्दुल्ला खान उर्फ अब्दुल्ला फैजी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक देशी कट्टा, एक गोली और घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
इसके बाद जांच का दायरा और बढ़ाते हुए SIT ने मुख्य अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की। जिनमें शामिल हैं:
1. शेख अजहरुद्दीन, उम्र 37 वर्ष – कमलपुर निवासी, वर्तमान में मानगो, जमशेदपुर
2. मो० कलीम, उम्र 43 वर्ष – आदित्यपुर निवासी
3. अमीर खान उर्फ भोन्दा, उम्र 20 वर्ष – मूल रूप से आगरा (उ.प्र.), वर्तमान में मानगो
गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, TATA VISTA कार और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा रहा है। शेख अजहरुद्दीन और मो० कलीम पर पहले से ही हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज है।
फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और काण्ड में शेष बचे फरार अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। इस सफलता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया समेत पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं तकनीकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
सरायकेला-खरसावाँ पुलिस की यह कार्रवाई अपराध के खिलाफ एक सख्त संदेश है। अपहरण जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई और अभियुक्तों की गिरफ्तारी से पुलिस की सक्रियता और सतर्कता एक बार फिर सामने आई है।