Saraikela: JLKM के हस्तक्षेप के बाद कंपनी ने किया संपूर्ण बकाया वेतन भुगतान

श्रमिक को मिला अधिकार, मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा...


आदित्यपुर: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने एक श्रमिक की शिकायत पर त्वरित पहल करते हुए उसे न्याय दिलाया है। मामला आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र का है, जहां Ashiana Maintenance Services LLP में कार्यरत श्रमिक को बिना सूचना नौकरी से हटा दिया गया था।

स्थानीय श्रमिक सनातन गोराई ने JLKM से संपर्क कर बकाया वेतन और फुल एंड फाइनल सेटलमेंट न मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी।


मामले को गंभीरता से लेते हुए JLKM के केंद्रीय संगठन मंत्री सह मजदूर नेता संजय गोराई ने कंपनी प्रबंधन को पत्र भेजा और श्रमिक के अधिकार की लड़ाई लड़ी। JLKM के हस्तक्षेप के बाद कंपनी प्रबंधन ने तुरंत सकारात्मक रुख अपनाते हुए संपूर्ण बकाया वेतन का भुगतान करने और कागजी प्रक्रिया पूरी करने पर सहमति जताई।


संजय गोराई ने बताया कि JLKM हमेशा मजदूरों और श्रमिकों के हक की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी किसी भी अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़ी रहेगी।

इस समाधान के बाद श्रमिक को उसका अधिकार मिल गया और मामला शांतिपूर्ण ढंग से सुलझ गया। क्षेत्र के मजदूरों ने JLKM के प्रयास की सराहना करते हुए पार्टी का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, कोल्हान व्हाइट टीम कोषाध्यक्ष राज महतो, लक्ष्मण महतो, रोहित महतो, कुंदन सिंह, सुजीत कुमार, नंका तिवारी, सुजीत जाना समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post