झारखण्ड ही नहीं पूरे देश के लिए अनमोल रत्न थे डॉ.राम दयाल मुंडा : सोनाराम सिंकु

 झारखण्ड ही नहीं पूरे देश के लिए अनमोल रत्न थे डॉ.राम दयाल मुंडा : सोनाराम सिंकु

santosh verma

Chaibasa : पूर्व राज्य सभा सांसद , कुलपति , पद्मश्री सम्मान से नवाजे गए डॉ. राम दयाल मुंडा की जयंती पर शनिवार को कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन ,चाईबासा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके नमन किया । जगन्नाथपुर के विधायक सह उप मुख्य सचेतक सत्तारुढ़ दल सोनाराम सिंकु ने कहा की डॉ. राम दयाल मुंडा का सपना था कि हर गांव अखाड़ा हो और झारखंड की संस्कृति ही राज्य की पहचान है, उसे आगे बढ़ाने से ही राज्य का विकास होगा। डॉ.राम दयाल मुंडा झारखण्ड ही बल्कि पूरे देश के लिए एक अनमोल रत्न थे , हमारे राज्य के रांची जिले के गांव देऊरी में जन्मे डॉ.मुण्डा को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाता है, जिनका प्रभाव शिक्षित एवं अशिक्षित, शहरी एवं ग्रामीण वर्ग, सभी में अद्वितीय था। डॉ.मुण्डा साधारण लोगों के साथ भी वैसे ही मिलनसार थे, जैसे कि विश्व के बड़े-बड़े विद्वानों एवं राजनेताओं के साथ। राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर व्याप्त सामाजिक एवं आर्थिक असमानता को पाटने के लिए आज हमें ऐसे ही आचरण एवं सोच की जरूरत है। वे सांस्कृतिक आंदोलन को राजनीतिक आंदोलन से भी महत्वपूर्ण मानते थे। विदेश में शिक्षा ग्रहण एवं अध्यापन कार्य करने के बावजूद डॉ.रामदयाल मुण्डा अपनी सहजता एवं आडम्बर विहीन होने के कारण आमलोगों में लोकप्रिय थे एवं उन्होंने जनमानस में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। राज्य की संस्कृति, संगीत व लोक कला के उत्थान हेतु उन्होंने अपना समस्त जीवन समर्पित कर दिया। वे जानते थे कि युवा ही संस्कृति के संवाहक है अत: उन्होंने युवाओं को इस समृद्ध संस्कृति से जोड़े रहने का व्यापक कार्य किया।

मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , भारत यात्री लक्ष्मण हासदा , जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय , शिक्षा विभाग चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान , सोशल मीडिया चेयरमैन रवि कच्छप , जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा , नगर अध्यक्ष मो.सलीम , प्रखंड अध्यक्ष ललित दोराईबुरु , सिकुर गोप , मंडल अध्यक्ष सोमा पुरती , सिंगराय गोप , बिपिन लागुरी , मोरन सिंह केराई , दिनेश प्रधान , मथुरा लागुरी , गोपी चम्पिया , प्रखण्ड उपाध्यक्ष मकर ध्वज सरदार , सक्रिय सदस्य जय किशन सालबुनिया , नंद गोपाल दास ,नगर महासचिव बिट्टू सिंह आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post