उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सीएसआर (कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी) संचालन समिति की बैठक
उपायुक्त नें सीएसआर धारक कंपनियों को सरकार द्वारा निर्गत सीएसआर मैन्युअल उपलब्ध कराने हेतु जिला योजना पदाधिकारी को दिया निर्देश
उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय सीएसआर संचालन समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि विभिन्न कंपनियों के द्वारा क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे अलग-अलग कार्यों का एक ही क्षेत्र में दोहरीकरण ना हो सके, यह सुनिश्चित करना है
santosh verma
Chaibasa ःपश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सीएसआर (कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी) संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुशांत कुमार माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता-पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सहित सेल- गुवा/किरीबुरु/मेघाहातुबुरु/चिड़िया, टाटा स्टील, एसीसी के प्रतिनिधि, अध्यक्ष/सचिव- चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व अन्य उपस्थित रहे।बैठक में उपायुक्त के द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी जनों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत संलग्न 8 कंपनियों के द्वारा जिला अंतर्गत सीएसआर के तहत किए गए कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय सीएसआर संचालन समिति की बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि विभिन्न कंपनियों के द्वारा क्षेत्र अंतर्गत किए जा रहे अलग-अलग कार्यों का एक ही क्षेत्र में दोहरीकरण ना हो सके, यह सुनिश्चित करना है।बैठक में उपायुक्त के द्वारा कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी मद के माध्यम से जिला अंतर्गत स्वास्थ्य व्यवस्था के तहत स्वास्थ्य केंद्रों/एंबुलेंस परिचालन व शिक्षा व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं कृषि के क्षेत्र में सुधार हेतु व्यापक योजना पर कार्य करने के संदर्भ में विस्तार से चर्चा किया गया। इसके अलावा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों के साथ जिले के दोनों शहरी क्षेत्रों में रोशनी की व्यवस्था के बारे में भी चर्चा किया गया। साथ ही सभी सीएसआर धारक कंपनियों को सरकार द्वारा निर्गत सीएसआर मैन्युअल उपलब्ध कराने हेतु जिला योजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।