जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा की मदद से बालिका को मिला नया जीवन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा की मदद से बालिका को मिला नया जीवन



 प्रधान जिला जज के निर्देश पर बालिका सफल ऑपरेशन के बाद घर लौटी

santosh verma

Chaibasa ः जेटेया थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र शुक्रीपाड़ा की मासूम बालिका जो हाइड्रोसेफालस नामक गंभीर रोग से ग्रसित थी, को जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौहम्मद शाकिर के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में नया जीवन मिल गया है।इस विषय पर और जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने बताया कि हाइड्रोसेफालस से पीड़ित उपरोक्त बालिका जिसके सिर का आकार बड़ा हो रहा था।

उपरोक्त बालिका की गंभीर स्थिति की जानकारी जून माह के प्रथम सप्ताह में अधिकार मित्र प्रमिला पात्र के माध्यम से मिली, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रधान जिला जज के निर्देश पर उसका प्राथमिक उपचार चाईबासा के सदर अस्पताल में सिविल सर्जन और उपाधीक्षक के देख रेख के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया था, जहां उसका सफल ऑपरेशन संपन्न हुआ और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो कर वापस आ गई है, इस मामले में अधिकार मित्र प्रमिला पात्र , उमर सादिक और रेणु देवी का सहयोग प्रशंसनीय रहा, रांची में रहने के दौरान सृष्टि गोप और सोनी गोप ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया. रांची रिम्स में बालिका का ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के पश्चात आज उसके वापिस लौट आने पर प्रधान जिला जज मौहम्मद शाकिर ने बालिका और उसके परिवारजनों से मुलाकात की और कुशलक्षेम की जानकारी ली। बालिका के परिवारजन बालिका की चिकित्सा सफलतापूर्वक होने पर बहुत प्रसन्न दिखे और प्राधिकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post