Saraikela: झामुमो जिला समिति ने आदित्यपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को किया नमन


सरायकेला: झामुमो जिला समिति की ओर से मंगलवार को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झामुमो के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि गुरुजी ने झारखंड अलग राज्य आंदोलन के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उनके संघर्ष और विचार हमेशा लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे। झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ. शुभेंदु महतो ने कहा कि गुरुजी का जीवन दलित, शोषित, पिछड़े, किसान और मजदूर वर्ग के लिए समर्पित था। उनका निधन एक युग का अंत है और हमें उनके अधूरे सपनों को पूरा करना होगा।


झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी ने कहा कि गुरुजी का जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है, लेकिन उनके पुत्र और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली, संगठन सचिव अमृत महतो, सचिव वैद्यनाथ टुडू, कोषाध्यक्ष मनोहर कर्मकार, झायुमो जिलाध्यक्ष भुगलु सोरेन, महिला जिलाध्यक्ष सुशीला तांती, नगर निगम के पूर्व पार्षद अनीता केराई, मुन्नी तियू, बीरेंद्र गुप्ता, बीरेंद्र प्रधान समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post