मुसाबनी: आरएस फाउंडेशन मुसाबनी का एजुकेशनल मोटिवेशनल प्रोग्राम रविवार को अग्रसेन भवन मुसाबनी में संपन्न हुआ। इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक विमल सेनापति ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र प्रदान कर किया। इस कार्यक्रम में घाटशिला के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के मोटिवेशनल स्पीकरों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सम्राट अशोक अग्रवाल उपस्थित थे अपने संबोधन में श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में कभी भी मेहनत करने से पीछे नहीं हटना चाहिए और यह ध्यान रखना चाहिए की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। उन्होंने कहा कि हम संघर्ष के रास्ते ही सफलता की मंजिल को पा सकते हैं इसलिए वह अभी से ही मेहनत करने लग जाए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व महाप्रबंधक शंकर मार्डी ने विस्तार से जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर यूसिल जादूगोड़ा के उप महाप्रबंधक (खान) मनोरंजन माहली ने भी विस्तार से शिक्षा के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जब भी हम अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए विषय का चयन करते हैं तो यह ध्यान रखना चाहिए कि उसमें हमारी अभिरुचि हो। उन्होंने उनके द्वारा किए गए जीवन में संघर्षों का जिक्र किया और कहा कि हमें जीवन के प्रत्येक कदम पर सीख लेनी चाहिए।
इस मौके पर बबलू सुंडी, संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल मुसाबनी के शिक्षक हिंडौल चटर्जी ने अपने विचार रखे। नीट परीक्षा में उत्तीर्ण अनूप साव के पुत्र को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुसाबनी क्षेत्र में वर्षों से एक शिक्षक के रूप में योगदान दे रहे कई महत्वपूर्ण लोगों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले लोगों हिंडोल चटर्जी, निराकार सहू, बिजय कुमार प्रधान, सीमा श्रीवास्तव, मंजुला रानी दास, शिव पूजन सिंह, मोहम्मद समीम अख्तान, दुर्गा पड़ा पारीदा, श्यामा प्रसाद चौधरी, सत्य नारायण ओझा, ज्ञानेश्वर पिल्लै, आशीष चक्रवर्ती, युधिष्ठिर साहू शामिल रहे। सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सम्राट अशोक अग्रवाल को अंग वस्त्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा शंकर मार्डी, डॉ. बबलू सुंडी, मुन्ना सोना, विंसेंट गुरिया कोबी को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुख्य अतिथि सम्राट अशोक अग्रवाल द्वारा आईएस फाउंडेशन के प्रमुख विमल सेनापति को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक श्यामा चौधरी ने किया।
इस मौके पर झारखंड उदय के प्रबंध निदेशक रवि प्रकाश सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर शंभू अग्रवाल, सुनील अग्रवाल के साथ-साथ काफी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे।