Chaibasa: कौन दे रहा है अवैध खन्न करने का लाईनफ, और कर रहा सीएमओ हाउस को बदनाम करने का कार्य

कौन दे रहा है अवैध खन्न करने का लाईनफ, और कर रहा सीएमओ हाउस को बदनाम करने का कार्य

खदानें बंद लेकिन एक बार फिर अवैध खन्न करने की तैयारी में जुटे लौहआयस्क माफिया

नोवामुण्डी बड़ाजामदा के बोर्डर पर परने वाले काण्डेनाला क्षेत्र में हो रही अवैध खन्न

फिर से दौड़ने लगी है क्षेत्र की सड़कों पर रूप की रानी चोरों का राजा यानी डंफर

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुण्डी बड़ाजामदा थाना क्षेत्र में एक बार फिर लाल माट्टी का काला खेल यानी लौह आयस्क माफियाओं द्वारा अवैध खन्न करने की तैयारी में जूट गयें है.यह भी चर्चा का विषय है की नोवामुण्डी व बड़ाजामदा थाना क्षेत्र के बोर्डर क्षेत्र में पड़ने वाले काण्डेनाला क्षेत्र के आस पास लौहआयसाक माफियाओं द्वारा अवैध खन्न का कार्य शुरू कर दिया गया है और पिछले एक स्पताह से अवैध खन्न कर लौहआयस्क की ढुलाई शुर कर दी गई,. अब सवाल उठने लगा है की आखिर किसके संगरक्षण में यह कार्य शुरू हुई है. यह भी चर्चा है की कोई चांडिल और चाईबासा के सफेद पोस लोग है जिसका संगरक्ष में यह कार्य शुरू हुआ है.यहां तक की राज्य के मुखिया का नाम भी बेचा जा रहा है और कहा जा रहा है की सिधा मुख्यालय से लाईनप मिला हुआ है. कोई सरदार है जो नोवामुण्डी में डेरा डाल कर यह कार्य करवा रहा है और जमशेदपुर का भी लोग तैयारी में है.

जबकी इस अवैध खन्न के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के द्वारा कड़ा बिरोध किया गया है, जिसके कारण अवैध ढुलाई व खन्न कार्य बंद किया गया है. यह भी सूचना है की इस अनैतिक कार्य में कुछ सफेद पोश लोग भी शामिल है और सरकार को ...... साथ ही यह भी चर्चा है की बड़ाजामदा के दो तीन लोग तथा जमशेदपुर व चाडिल क्षेत्र से जुड़े लोग शामील है. यह भी चर्चा है की जामदा व चाण्डिल का संतोष जो जिसे एक दिया लाईनप तो दुसरा क्षेत्र में फैला रहा है लाईनप मिलने की बात. एक बार फिर जमशेदपुर के भी कुछ लौहआयस्क माफिया का हलचल जामदा नोवामुण्डी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है।


Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post