कोल्हान के युवाओं ने जेपीएससी में लहराया परचम
हो समुदाय का बढ़ाया मान, अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा
कश्मीरा हेम्ब्रोम बनी हो समुदाय की पहली महिला डीएसपी
चाईबासा: झारखंड लोक सेवा आयोग के ग्यारवीं, बारहवीं और तेरहवीं प्रतियोगिता परीक्षा में हो समुदाय के सफल अभ्यर्थियों का कोल्हान नितिर तुरतुंग चाईबासा द्वारा भव्य अभिनंदन सह सम्मान समारोह सरजोम उम्बुल में आयोजित किया गया। गौरवमय पल था कोल्हान के हो समुदाय के युवाओं के प्रतिभा को सम्मानित करने का, समाज के द्वारा उनके हौसलों को उड़ान देने का।
समारोह में कोल्हान से सफल अभ्यर्थियों को पारंपरिक अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ व संस्था का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ उनके माता,पिता एवं अभिभावकों को भी इस गौरवमय पल में अंगवस्त्र ओढ़ा का सम्मानित किया गया। सफल अभ्यर्थियों ने उपस्थित गणमान्यों के समक्ष अपने अनुभवों और संघर्षों को साझा ही नहीं बल्कि अपने चुनौतियों से भी रूबरू करवाया। समारोह में उनके साथ आए माता, पिता और अभिभावकों को भी मंच से अपने विचार तैयारी दौरान खट्टे मीठे पलों को साझा करने का अवसर मिला। अपने बच्चों की सफलता से गदगद अभिभावक और रिश्तेदार पुले नहींग समा रहे थे तो दोस्त, मित्र इस पल अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर उत्साहित हो रहे थे।
कोल्हान गौरव बनी पहली महिला डी.एस.पी कश्मीरा हेंब्रोम
सुदूरवर्ती ग्राम घोड़ी, अंधारी, मझगांव की सुश्री कश्मीरा हेम्ब्रोम ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण हो कर कोल्हान हो समुदाय से पहली महिला डी.एस.पी बनने का गौरव हासिल किया। कश्मीरा ने इस सफलता श्रेय अपनी माता और कड़ी मेहनत, लगन और समय प्रबंधन को बताया। उनकी आदर्श माता मिर्जु हेब्रोम है। वर्तमान सरायकेला थाना में दरोगा के पद पर पदास्पित है। दो बहनों में कश्मीरा बड़ी है। छोटी बहन बैंक ऑफ महाराष्ट्र, चाईबासा में कार्यरत है। उनका कहना है कि युवाओं को भविष्य में सफलता पाने के लिए सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी। एकाग्रता और अनुशासन से ही जिंदगी को मुकाम तक पहुंचा जा सकता है। अब उन्हें जो दायित्व मिलेगा। पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वाहन करेगी। चाईबासा में रह कर स्कूली प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत रांची में रह कर झारखंड लोक सेवा आयोग की तैयारी की यह उनका तीसरा अटेम्प्ट था।
सम्मानित होने वाले जेपीएससी सफल अभ्यर्थि;
1. (105) कश्मीरा हेम्ब्रोम (जेपीस)
2. (142) सीमा चौधरी (जेएस)
3. (195) कृति सिंह कुंटिया (जेएस)
4. (239) ईपिल अंकिता हेंब्रोम (जेफ़स)
5. (279) अमांत पड़ेया (जेएस)
6. (285)पिंकी प्रियंका हेंब्रोम (जेएस)
7. (299) रसिका जामुदा (जेएस)
8. (306) प्रीति देवगम (जेएस)
9. (308) संदीप कुमार बंकिरा (जेएस)
10. (317) अमनदीप बिरुआ (जेफ़स)
11. (319) अभिषेक सन्नी पिंगुआ (जेफ़स)
समारोह में समा बांधते हुए श्री साधु चरण देवगम बीडीओ कुचाई ने सभी अभ्यर्थियों और उपस्थित गणमान्यों का अभिवादन किया। और अपने कविता और शायरी से कार्यक्रम को रोमांचक बनाया। और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव प्रेम सिंह डांगिल ने अपने मधुर एवं उत्साहवर्धन शब्दों से किया।
समारोह में पूर्व लेबर कमिश्नर ज्ञान सिंह दोराईबुरु, माझीराम जामुदा जय सिंह कुंटिया, रोशन पाठ पिंगुआ, पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, जवाहर लाल बंकिरा, घनश्याम हेंब्रम, रिंकी दोराई, जायालक्ष्मी सिंकु, सुखलाल पूर्ति, सुरेश चंद्र देवगम, बिर सिंह बिरुली, मिचराय पाड़ेया,मटियास सुरीन, अनिता चाकी, हेमंत सामड आदि गणमान्य उपस्थित थे।