लेवी वसूलने व बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे चार व्यक्ति हथियार और पीएलएफआई पर्चा के साथ गिरफ्तार
santosh verma
Chaibasa ः पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे चार व्यक्ति को पुलिस ने हथियार और पीएलएफआई पर्चा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए चक्रधरपुर एसडीपीओ शिवम प्रकाश ने बताया कि 27 अगस्त को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बिरसा पान अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लेवी वसूली करने एवं अन्य बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गोईलकेरा की और जा रहा है। उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बंदगाँव थाना एवं टेबो बाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल का दो छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी के क्रम में 27 अगस्त की रात्रि करीब 11:40 बजे को बंदगांव बाजार की ओर से चार व्यक्ति दो मोटरसाईकिल (बिना नम्बर प्लेट का) में सवार होकर आ रहे थे, और पुलिस को देखकर वे लोग भागने का प्रयास किये, परन्तु छापामारी दल के द्वारा उन चारो को पकड़ लिया गया एवं उनका तलाशी लिया तो उनके पास से एक देशी ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देशी कट्टा एवं गोली मिला। उसके पश्चात् चारो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में बिरसा पान, उम्र करीब 22 वर्ष, 02. अनिल बरजो, उम्र करीब 19 वर्ष, 03. सुखराम मुण्डु, उम्र 20 वर्ष, एवं 04. गोपाल भेंगराज, उम्र 22 वर्ष, है। पूर्व में भी ये चारो व्यक्ति गोईलकेरा क्षेत्र में मारपीट एवं लेवी वसूली का काम कर चुके हैं, और अभी भी उसी कार्य के लिए उस क्षेत्र में जा रहे थे। इस संदर्भ में इनके विरूद्ध बंदगाँव थाना में काण्ड दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी
1. बिरसा पान, उम्र करीब 22 वर्ष
2. अनिल बरजों, उम्र करीब 19 वर्ष, ।
3. सुखराम मुण्डु, उम्र 20 वर्ष ।
4. गोपाल भेगराज, उम्र 22 पर्ष।
बरामद सामान
1. देशी पिस्टल मैगजीन एवं गोली
2. देशी कट्टा
3. मोबाईल।
4. मोटरसाईकिल 02
5. PLFI पर्चा
छापामारी दल
1 . पु०अ०नि० दुर्गा शंकर मंडल, थाना प्रभारी बंदगाँव।
2. पु०अ०नि० विक्रांत मुण्डा, थाना प्रभारी टेंबो।
3. पु०अ०नि० नारायण तुबिद।
स०आ०नि० तनुज कु० घोडाई ।
बंदगांव एवं टैबो थाना के सशस्त्र बल।